हां मुझे पसंद है ,वहां रहना।

हां मुझे पसंद है ,

वहां रहना,

जहां कहने वालों की कोई जगह ना हो ,

और समझने वालों की कोई कमी ना हो ।

जहां मेरे सपनो की अहमियत हो ,

जहां मेरे खुद को अहमियत हो ।

हां मुझे पसंद हैं,

वहां रहना ,

जहां मेरी आजादी हो ,

जहां मेरी मर्जी हो ,

जहां सांस लेने के लिए खुली हवा हो ।

जहां बरे सपने देखने का हक हो ।

हां मुझे पसंद है,

वहां रहना ,

जहां दुनिया के भीड़ ना हो ,

जहां लोगों के तीर ना हो ,

जहां नफरत का गुंजाइश ना हो,

और प्यार की फरमाइश ना हो ।

हां , मुझे पसंद है,वहां रहना।

जहां कोई बड़ा ना हो ,

कोई छोटा ना हो ।

जहां बनावटी चेहरे ना हो,

जहां सिर्फ असलियत हो ।

हां मुझे पसंद है वहां रहना ।

जहां मैं खुद से मिल पाऊं ,

जहां मैं खुद को ढूंढ पाऊं,

हां मुझे पसंद है ,वहां रहना ।

जहां सिर्फ मैं मैं रहूं।

हां मुझे पसंद है, वहां रहना।

Write a comment ...

nidhisamagya

Show your support

Support me in reaching ahead.

Write a comment ...

nidhisamagya

I'm not perfect,but stories are always better with a touch of imperfections.