तुझे हारना नही , तुझे जीतना है,
तू जीतने के लिए ही तो आया है।
तू झांक अपने मन के अंधेरे में,
किसी कोने में बुझा दीपक होगा,
तुझे वो दीपक जलाना है,
तुझे फिर से रोशनी फैलाना है।
बस तू याद रख,
तुझे हारना नहीं ,तुझे जीतना है,
तू जीतने के लिए ही तो आया है।
मत सोच लोगो के बारे में,
मत सोच औरों के बारे मेंं,
जो लोग आज तंज कसते हैं,
कल वही तुझे सबासी देंगे।
कल वही तुझे अपना कहेंगे।
तो तू सोच तुझे क्या करना है,
पछताना है ,या कुछ करना है।
ये जिंदगी तेरी है,
आखिर इसे तुझे ही तो जीना है ।
बस तू याद रख ,
तुझे हारना नहीं, तुझे जीतना है,
तू जीतने के लिए ही तो आया है।
माना की तू अपनी राह से भटक गया,
कहीं समय से पीछे रह गया।
लेकिन तू कोशिश तो कर,
तेरी कोशिश में जितना रफ्तार होगा ,
उतना ही कम समय का रफ्तार होगा ,
तेरी मंजिल भी उतना तेरे पास होगा।
बस तू याद रख ,
तुझे हारना नहीं, तुझे जीतना है।
तू जीतने के लिए ही तो आया है।
तू खुद से छुप मत ,
दुनिया से डर मत ,
जितना तू अपने निश्चय का पक्का होगा,
तेरा भाग्य उतना ही अच्छा होगा ।
जीतना है तुझे अपने विचारों पे,
अपने मन के अंधकारो पे ,
बस तू याद रख ,
तू इस दुनिया में कुछ अलग करने आया है,
और तू करके ही जाएगा।
तुझे हारना नहीं तुझे जीतना है,
तू जीतने के लिए ही तो आया है।
Write a comment ...